
जौनपुर। न्यायालय के आदेश तथा सक्षम अधिकारी के निर्देश के बावजूद पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी करने में लेने में हीला हवाली कर रही है और अधिकारियों को गलत तरीके से जानकारी देकर मामले का निस्तारिंत दर्शा रही है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के छताई कला गांव निवासी सत्येन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में दीवानी अदालत से गैर जमानती वारंट जारी है लेकिन शाहगंज पुलिस अभियुक्त को पकड़ नहीं रही है। अभियुक्त दबंग है और सुलह के लिए दबाव बना रहा है। भुग्तभोगी कृष्ण कुमार पाठक ने पुलिस अधिकारियोकं को इस बात से अवगत कराया है कि उसके साथ अनहोनी घटना अभियुक्त द्वारा की जा सकती है, इसके बावजूद क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने पुलिस अधीक्षक तथा अन्य उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया है कि अभियुक्त सत्येन्द्र प्रताप सिंह के घर व अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया लेकिन परन्तु पकड़ में नहीं आया। जबकि पीड़ित का कहना है कि अभियुक्त काली कुत्ती जौनपुर में है और नईगंज में अपनी थ्री व्हीलर की एजेन्सी में नियमित रूप से बैठता है इस बात से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।