सपा नेता की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_242.html
जौनपुर।
गत दिवस जनपद आगमन पर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के सामने
काला झण्डा दिखाने के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा की गयी पिटाई से गम्भीर
रूप से घायल सपा नेता पीटने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। यह
मुकदमा पीड़ित सपा नेता रजनीश मिश्र निवासी भुवालापट्टी थाना लाइन बाजार
द्वारा न्यायालय से की गयी गुहार पर हुई है। पीड़ित ने मुख्य न्यायिक
मजिस्टेªट के समक्ष धारा 156 (3) के तहत अपील किया जिस पर विद्वान
न्यायाधीश के आदेश पर लाइन बाजार थाने में आरक्षी अमिताब राय, सुधीर दुबे व
जितेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 326, 308, 342
के तहत मुकदमा दर्ज हो गया।

