मरकजी सीरत कमेटी ने मजहर आसिफ को चुना नया अध्यक्ष

जौनपुर। शाही अटाला मस्जिद में रविवार को मरकजी सीरत कमेटी का वार्षिक चुनाव हुआ जिसकी शुरूआत तिलावते कुरआन पाक से हुआ। पूर्व अध्यक्ष इरशाद अहमद खां की अध्यक्षता में हुये चुनाव में सर्वसम्मत से मजहर आसिफ को कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया। साथ ही नये अध्यक्ष को कार्यकारिणी के गठन के लिये अधिकृत किया गया। बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष डा. हसीन ने किया। इसी क्रम में डा. शकील ने सीरत रसूले पाक बयान किया तो पूर्व अध्यक्ष हनवारूल हक ने कमेटी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अब्दुल अहद, जावेद महमूद, सै. आरिफ, अब्दुल वहाब, सै. मसूद मेंहदी, अकरम जौनपुरी, कमालुद्दीन अंसारी, अन्सार इदरीसी, शहजादे खां, शकील मंसूरी, इरशाद मंसूरी, शानू सिद्दीकी, ताबिश, जफर मसूद, शहनवाज अंसारी, अंजुम सिद्दीकी, रेयाजुद्दीन अलवी, दानिश इकबाल, शम्स तबरेज, नेयाज ताहिर, अजीम, अजीज फरीदी, कमाल आजमी, निसार अजीजुद्दीन, सद्दाम हुसैन, सोनू शेख, सलाउद्दीन अकरम, ताज कादरी, सलाउद्दीन, इकराम सौदागर, शौकत अली, मुन्ने राजा, बिलाल सिद्दीकी, अहमद मुज्जम्मिल, रूस्तम एराकी, रूस्तम अली, जावेद अजीम, इरशाद अंसारी, यासिर खान, शाहरूख शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5601368262295418421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item