खड़ी ट्रक में टकरायी रोडवेज बस - एक दर्जन यात्री घायल , आधा दर्जन की हालत नाजुक , जिला अस्पताल रेफर

मुंगरा बादशाहपुर ( जौनपुर) । स्थानीय क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के निकट शुक्रवार को तड़के 5:30 बजे सिविल लाइन डिपो की बस संख्या यूपी 70 बी टी 4854 जो इलाहाबाद से गोरखपुर के लिए जा रही थी सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी ।  जिसमें लगभग एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं घटना की सूचना मिलते ही सतहरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराए जहां लगभग आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है घायलों में विक्रम निषाद पुत्र रम्मन उम्र 23 वर्ष निवासी बलीपुर गोरखपुर,  दुर्गेश कुमार पुत्र रामानंद 22 वर्ष निवासी रामनगर देवरिया ,  पंकज कुमार भारती पुत्र बाबूराम 24 वर्ष निवासी गोरखपुर , अंशुमान साहनी पुत्र हीरालाल 23 वर्ष असम अहिरौली , वडकनी साहनी पत्नी गणपत साहनी 23 वर्ष मठिया कप्तानगंज , राजकुमार गुप्त पुत्र मोतीलाल 23 वर्ष झरिया कप्तानगंज , कीर्तन राजभर पुत्र बिहारी 22 वर्ष मठिया कुशीनगर , चंद्रमा यादव पत्नी मुकेश 23 वर्ष शाहपुर पवई , चंदन कुमार यादव पुत्र रामाश्रय 20 वर्ष शाहपुर पवई , प्रमोद कुमार गुप्त पुत्र दरगाही निवासी गौरव पर गोरखपुर ,  राहुल कुमार चौबे ओम प्रकाश 26 वर्ष साहनी कप्तानगंज तथा चालक शिवबोध सिंह पुत्र इंद्रजीत 28 वर्ष अनूपपुर थाना मांधाता प्रतापगढ़ घायल हो गए जिनमें विक्रम निषाद, दुर्गेश कुमार , पंकज कुमार , अंशुमान साहनी, चंद्रमा यादव , चंदन कुमार , प्रमोद गुप्ता की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।

Related

BURNING NEWS 3328727407127811015

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item