अगवा की गयी किशोरी की लाश मिली
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_406.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार से 50 मीटर दूर गुश्वार को सुबह एक किशोरी की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र गमजदा का माहौल छागया ग्रामीणों की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते है कि क्षेत्र के परसूपुर गाँव निवासी राजेश पटेल की 15 वर्षीया पुत्री उक्त गाँव में सजे दुर्गापूजा पंडाल पर गयी थी, पहले से मौजूद जीतेन्द्र, तौफीक मुख्तार निवासी सजईकला पंडाल से बाहर जाते समय रास्ते में उक्त किशोरी को अगवा कर जबरन वाइक पर बैठाकर भागने लगे । ग्रामीणों ने उनका पीछा किया लेकिन वाइक सवार बदमाश भागने में सफल रहे । परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराया कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई परन्तु सुबह अचानक किशोरी की लाश मिलने से परिजनों के होश उड़ गए । परिजनों की तहरीर पर जीतेन्द्र, तौफीक मुख्तार अली निवासी सजईकला थाना पवारा के खिलाफ बलात्कार समेत बिभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है । इस घटना से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

