नवोदय विद्यालय में आनलाइन आवेदन शुरू
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_461.html
जौनपुर। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मडियाहॅू पीके सक्सेना ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय मडियाहॅू जौनपुर में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु सत्र 2019-20 में पार्श्व आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी को सत्र 2018-19 में जनपद जौनपुर के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए अथवा 2018-19 में कक्षा आठ उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2003 से पूर्व अथवा 30 अप्रैल 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए। वर्तमान में कुल 04 स्थान रिक्त है जो ग्रामीण क्षेत्र के 03 स्थान सामान्य बालिकाओं के लिए तथा 01 स्थान अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2018 से प्रारंभ है, आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद पर निःशुल्क किए जा सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2018 है तथा चयन परीक्षा का तिथि 02 फरवरी 2019 है।
