एक दशक से शोपीस बना है हाट पैड

 जौनपुर के केराकत तहसील के हुरहुरी गांव में किसानों के लिए बना यह हाट पैड अपने विकट समस्याओं से जूझ रहा है। लगभग एक दशक पहले हुरहुरी गांव में बनाया यह हाट पैड  किसानों की सुविधा के लिए बनाया गया था जिससे क्षेत्रीय किसान अपनी कृषि संबंधी वस्तुओं को बेच सके ।परंतु किसानों का यह सपना अधिकारियो के उदासिनपूर्ण रवैये के कारण साकार नही हो सका ।सरकार द्वारा लाखों रुपये में बनाया गया यह हाट पैड एकदम बेकार पडा है । अब यह हाट पैड अपनी दुर्व्यवस्था को रो रहा है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा एक दशक पूर्व बनाया गया यह हाट पैड किसानों के लिए बनाया गया था और जिससे किसान इसका लाभ ले सकें परंतु शासन प्रशासन के उदासीनपूर्ण रवैये  के कारण यह हाट पैड आज तक चालू नहीं हो सका है ।इस हॉट पैड में केवल छुट्टे पशु रहते हैं इस हाट पैड की दशा इतनी खराब और जर्जर हो चुकी  है और इसमें उगे घास फूस शासन प्रशासन के उदासीन रवैये को दर्शाता है । ग्रामीणों की यह  मांग है कि यदि शासन प्रशासन इसकी मरम्मत कराकर फिर से चालू करा दे तो किसान अपने कृषि संबंधी वस्तूओं को यहीं से बेच सकें ।अब देखते है कि शासन प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी निद्रा से उठकर कब तक अपना ध्यान इस हाट पैड की ओर आकर्षित करता है।

Related

news 3464289009955555547

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item