महाष्टमी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 जौनपुर । नवरात्र की महाष्टमी को देवी मन्दिरों तथा पूजा पण्डालों में पूजन दर्शन के लिए भारी भीड लगी रही। मां के जयकारे से जहां शीतला धाम चैकिया और शारदा मन्दिर परमानपुर में लोगों की कतार लगी । जिले में दुर्गापूजा चरम पर पहुंच गया है और विभिन्न पण्डालों में मां की मनोहारी प्रतिमा लोगों में भक्तिभाव प्रेरित कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां का जयकारा गूंज रहा है। ज्ञात हो कि मां दुर्गा की आठवीं शक्ति महागौरी हैं। शास्त्रों में इनकी अवस्था आठ वर्ष की मानी गई है - अष्टवर्षा भवेद् गौरी। इनका वर्ण शंख के समान अत्यंत उज्ज्वल है। इनकी चार भुजाएं हैं। वृषभवाहिनी मां शांतिस्वरूपा हैं। नारद-पांचरात्र के अनुसार, शंकर जी की प्राप्ति के लिए कठोर तपस्या करते हुए गौरी का शरीर धूल-मिट्टी से मलिन हो गया था। शंकर जी द्वारा गंगाजल से इनका तन धोए जाने से वह गौर व दैदीप्यमान हो गया और वे महागौरी के नाम से विख्यात हुईं।मां के दिव्य स्वरूप का ध्यान हमारे मनोमालिन्य को हमारे जीवन से दूर कर देता है और हमारे भीतर शुचिता, धैर्य व शांति का विकास करता है। हमारे भीतर विनम्रता व सौम्यता का विकास करता है और हमें दिव्य व संस्कारमय जीवन जीने का संदेश प्रदान करता है। मां का ध्यान हमारी मेधा को श्रेष्ठ कर्र्मों में प्रवृत्त करके हमारे दुर्गुणों का शमन करने की शक्ति प्रदान करता है। हमारे आलस्य व अविवेक का नाश कर हमें सद्ज्ञान की अनुभूति कराता है। पूर्वांचल के आदि शक्ति जगत जननी मां शीतला चैकिया धाम ब्रह्म मुहूर्त से ही हजारों की संख्या में भीड़ की कतार बद्ध होकर के मां के दर्शन पूजन के लिए अपने क्रम का इंतजार करते रहे ,माता रानी के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा, मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तों ने ढोल नगाड़ा के साथ जयकारा लगाते हुए मां का दर्शन पूजन किया । पौराणिक मान्यता के अनुसार शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर मां गौरा के पूजन का प्रावधान है माता रानी का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस मंदिर के कपाट खोलने से पूर्व ही पहुंचकर देर रात तक दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही।

Related

news 6852738586611088953

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item