वसूली में दो सिपाही लाइन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_697.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिह ने लकडी व्यवसायी से बदसुलूकी करने के मामले में थाने पर तैनात दो सिपाहियों संजय यादव व त्रिलोकी सिह को लाइन हाजिर कर दिया है। जलालपुर थाने के बीबनमऊ गांव निवासी लकड़ी व्यवसायी भगवान दास मौर्य कल सायंकाल क्षेत्र के ऊदपुर गांव से ट्रैक्टर पर लकड़ी लादकर जलालपुर आ रहे थे। आरोप है कि पावर हाउस के पास दोनों सिपाहीयो ने ट्रेक्टर रोककर सुविधा शुल्क की मांग करने लगे। उन्होंने जेब से निकालकर कुछ रुपये दिए। और रुपये की मांग करते हुए सिपाहियों ने उनकी पिटाई कर दी। फिर थाने ले जाकर वहां भी बुरी तरह से पिटाई करने के बाद हवालात मे बंद कर दिया। पता चलने पर व्यवसायी के परिजन व ग्रामीण थाने पर पहुंचकर सिपाहियों के विरूद्ध लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर मौजूद एसआई भगवान दास ने भुक्तभोगी को छोड़ दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

