युवती से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_194.html
जौनपुर। बरसठी क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपित की पुलिस तलाश कर रही है। किशोरी अपनी मां के साथ कल देर शाम कटवार बाजार से दवा लेकर घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में पड़ोसी गांव बरेठी निवासी विनोद ने दुष्कर्म की नीयत से किशोरी को खेत मे खींच ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। किशोरी की मां के शोर करने पर आस-पास के लोग ललकारते हुए दौड़े तो आरोपित भाग गया। आरोपित दुष्कर्म के ही एक मामले में दो साल पहले जेल गया था। महीने भर पहले जमानत पर छूटकर आया है। पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर एससी-एसटी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपित को तलाश कर रही है।

