दो आरोपी हुये गिरफ्तार, चार अभी भी फरार
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_475.html
आजमगढ़।
जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के मुण्डा गांव में मनबढ़ दबंगों द्वारा दो
सगे भाइयों पर बीते 9 अक्टूबर को जानलेवा हमला किया गया था। हमले में छोटे
भाई की आंख की रोशनी चली गयी जबकि बड़े भाई का कान काट लिया गया। शिकायत पर
मामले में जांच के बाद पुलिस ने एनसीआर में दर्ज मुकदमा को परिवर्ति कर
दिया। कुल 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504 , 506, 452 व
326 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी
बालमेंट व प्रशांत पाठक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अभी भी प्रवीण पाठक,
बृजेश तिवारी सहित कुल अन्य 4 आरोपी फरार चल रहे हैं। इसके चलते घायल का
पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। परिजनों का कहना है कि वे सभी घायल पिता व
चाचा के उपचार को लेकर परेशान हैं। घयल प्रमोद मौर्य जिनकी आंख की रोशनी जा
चुकी है, को अपनी पूरी जिंदगी की चिंता सता रही है।

