पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनी

जौनपुर। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती सोमवार को मनायी गयी। इस मौके पर जहां लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया, वहीं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार एमएच कान्वेंट स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डा. के चित्र पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पुष्प अर्पित किया जहां प्रधानाचार्य निशी ने कहा कि वह हमारे देश के राष्ट्रपति थे जो पहले एक महान वैज्ञानिक थे। प्रबंधक इजहार हुसैन ने कहा कि आज बच्चों को सुविधाएं अभिभावक अधिक देते हैं जबकि हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति व महान वैज्ञानिक ने अपने जीवन से संघर्ष कारते हुये पेपर बेचकर स्ट्रीट लाइट की रोशनी में पढ़ाई पूरी की। इस अवसर पर सुमन पाल, पूनम गौतम, रश्मिता सिंह, फरहत, दीक्षा, वैशाली, सोनम, रूपेश, संदीप, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अजय यादव, अजय गुप्ता, अंकित सिंह, चन्द्रशेखर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सिकरारा संवाददाता के अनुसार प्राथमिक पाठशाला फूलपुर विकास खण्ड सिकरारा में डा. कलाम की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सपने वह नहीं है जो आप नींद में देखें, सपने वह हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें। इसी क्रम में हैण्ड वाश डे मनाया गया जहां नौनिहालों को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मिसाइल मैन के नाम से विश्वविख्यात पूर्व राष्ट्रपति को नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित दी गयी। इस अवसर पर तमाम शिक्षक, शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4552849240247310285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item