ट्रक ने बाइक को रौदा, दो युवकों की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_663.html
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थानाक्षेत्र के गौराबादशाहपुर कस्बे में सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे हुये एक हादसे में ट्रक से कुचलकर बाईक सवार युवक की मौत हो गयी जबिक साथ मे बैठा दूसरा युवक की अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी। बताते हैं कि आजमगढ जनपद के दीदारगंज निवासी अभिषेक उर्फ झबलू मौर्य 20 पुत्र जयकिशन मौर्य अपने मित्र ज्ञानेन्द्र उर्फ रोशन सिंह 28 के साथ बाईक से जौनपुर से वापस आ रहा था। गौराबादशाहपुर कस्बे के मीनारा मस्जिद के पास सामने जा रहे खाली ट्रक को कम जगह मे तेजी से कट मारकर ओवरटेक करने के प्रयास में दोनो बाईक सहित ट्रक की अगली पहिया के नीचे आ गये। जब तक ट्रक चालक को दुर्घटना का आभास हुआ तथा वह ट्रक को रोकता तब तक दोनो ट्रक के साथ लगभग पचास मीटर घिसटते चले गये। घटना मे अभिषेक ऊर्फ झबलू मौर्य की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि ज्ञानेन्द्र ऊर्फ रोशन सिंह मरणासन्न हालत मे पहुंच गया। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने ज्ञानेन्द्र ऊर्फ रोशन को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जहां उपचार शुरू होने के थोडी देर बाद उसने भी दम तोड दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे ले लिया।

