मौसा के घर किशोरी फांसी पर झूली
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_591.html
जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली के घिसुवाखुर्द गांव एक किशोरी ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताते हैं कि मड़ियाहूं कोतवाली के कादीपुर गाँव की डिंपल गौड़ की 16 वर्षीया पुत्री रमेश गौड़ मछलीशहर कोतवाली के घिसुवाखुर्द गाँव मे रविवार रात अपने मौसा के घर अपने दुपट्टे से फाँसी पर झूल गई। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह परिजनों को जैसे ही किशोरी के फाँसी लगाने की जानकारी हुई उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी के माता पिता सूरत रहते है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चायें हो रही है।

