शराब ठेके पर झोंका तीन राउण्ड फायरिंग

जौनपुर। जिले के चंदवक  थाने से महज तीन सौ मीटर दूर हरिहरपुर मार्ग पर स्थित अंग्रेजी, देशी शराब के ठेके पर रविवार रात शराब लेने बाइक से पहुंचे दो बदमाशों में से एक ने तीन राउंड फायरिंग झोक दिया , जिससे वहां अफरा-तफरी के साथ दहशत फैल गई। शराब लेने गए लोग व दुकानदार जान बचाने को भाग खड़े हुए हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। जानकारी होते ही पुलिस पहुंच गई और मौके दो से खोखे बरामद किया। चार लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया। बताते हैं कि हरिहरपुर मार्ग पर थाने से तीन सौ मीटर की दूरी पर अंग्रेजी व देसी शराब की दुकान है। बताते बाइक से शराब लेने के लिए दो युवक पहुंचे। एक युवक जहां शराब लेकर दुकान से वापस लौटा वहीं दूसरा फायर करने लगा। लगातार तीन फायर किया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग व दुकानदार जान बचाने को भाग खड़े हुए। बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और मौके से दो खोखा बरामद की। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Related

news 1510272985508367459

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item