पेशन के अभाव में दिव्यांग परिवार बदहाल
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_645.html
जौनपुर। केराकत तहसील के बांसबारी गांव निवासी जय प्रकाश पुत्र तूफानी जिनकी उम्र 50 साल है, तथा बचपन से ही दिव्यांग है और उनके साथ साथ उनकी पत्नी हेमा देवी उम्र 42 साल और उनकी 3 बच्चियां जुली उम्र 12 साल ,अंजू उम्र 8 साल ,मंजू उम्र 6 साल ,ये सभी लोग दिव्यांग हैं । इन दिव्यांग परिवारों में केवल जयप्रकाश को दिव्यांग पेंशन मिलती है और इन दिव्यांगों में केवल 3 लोगों का दिव्यांग सर्टिफिकेट बना हुआ है बाकी दो दिव्यांगों का सर्टिफिकेट भी नहीं बना हुआ है। जयप्रकाश अपने परिवार का खर्च छोटी मोटी सिलाई करके निकालते हैं जहां एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए तमाम सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है वही है पर यह दिव्यांग परिवार उन सुविधाओं से वंचित है जिसका लाभ इस परिवार को मिलना चाहिये । जयप्रकाश का कहना है कि हमने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी को किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई यह लोग किसी तरह से अपने जीवन का निर्वहन करते है इस बाबत उपजिलाधिकारी केराकत चंद्रेश कुमार सिंह बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में है और मैं इस मामले पर वर्तमान जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी ,और खंड शिक्षा अधिकारी से बात की है और उन्होंने कहा कि इस दिव्यांग दंपत्ती को जो भी सुविधाएं उनको मिल सकती है मैं दिलवाने का पूरा प्रयास करूंगा एक तरफ जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार दिव्यांगों के विकास और लाभ के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं इस परिवार को इसका लाभ अभी तक नहीं मिल सका है अब देखते हैं शासन - प्रशासन कब तक इस परिवार की ओर अपने निगाहें करता है जिससे इस । दिव्यांग परिवार का भरण पोषण हो सके।

