स्वर्णकार मण्डल केराकत के गठन को लेकर नामित किये गये संरक्षक
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_533.html
जौनपुर।
केराकत कस्बे के सरायबीरू में स्थित एक काम्प्लेक्स में स्वर्णकार समाज की
बैठक हुई जिसका नेतृत्व वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मण्डल ने किया। इस मौके
पर स्वर्णकार मण्डल केराकत इकाई का गठन हुआ जहां उपस्थित लोगों ने
एक-दूसरे की उत्कृष्ठ विचारधारा का आदान-प्रदान करते हुये स्वर्णकार समाज
हित की चर्चा किया। इस दौरान सर्वसम्मत से प्रेमचन्द सेठ, नरायण सेठ राही,
राजकुमार सेठ, साहब लाल सेठ को संरक्षक चुना गया। इसके साथ ही वाराणसी से
आये स्वर्णकार मण्डल के अध्यक्ष जितेन्द्र सेठ ने कहा कि सभी संरक्षकों के
नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जल्द ही स्वर्णकार मण्डल केराकत कार्यकारिणी का
गठन किया जायेगा। पदाधिकारियों के चयन के उपरान्त वाराणसी स्वर्णकार
व्यापार मण्डल समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नवचयनित पदाधिकारियों
को शपथ दिलाया जायेगा।

