मां के जयकारे से गुंजे पण्डाल, उमड़े श्रध्दालु
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_623.html
जौनपुर। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन गुरुवार को मंदिरों व पूजा
पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शहर सहित ग्रामीणांचलों में दुर्गा
पूजा की धूम रही। इस दौरान आकर्षक लाइटों संग चहुंओर देवी गीतों की धूम
देखी गई। समितियों द्वारा अभी भी सजावट को और अच्छा करने का प्रयास किया जा
रहा है। भीड़ व यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से
व्यवस्था की गई है।
पूर्वांचल में श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र मां शीतला चौकिया धाम, मैहर देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ रही। जहां मेलार्थी बसों, जीप से पहुंचते है। इस दौरान मंदिरों के बाहर मेला लगता देखा गया। यहां से दर्शन करने के बाद लोग विध्यांचल धाम मीरजापुर दर्शन करने जाते हैं। इसके अलावा मां दक्षिणा काली सिटी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है। मंदिरों के बाहर नारियल, चुनरी, फूलों की दुकानों पर भीड़ भी दिखाई पड़ती है। शहरी क्षेत्र में सबसे बड़ा पंडाल ओलन्दगंज फल वाली गली, जहांगीराबाद वार्ड में एक और बड़ा पंडाल सजाया जाता है। इसके अलावा मियांपुर, कोतवाली, गौशाला, कन्हईपुर आदि जगहों के दुर्गा-पूजा पंडाल की काफी भव्य सजावट होती है।
पूर्वांचल में श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र मां शीतला चौकिया धाम, मैहर देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ रही। जहां मेलार्थी बसों, जीप से पहुंचते है। इस दौरान मंदिरों के बाहर मेला लगता देखा गया। यहां से दर्शन करने के बाद लोग विध्यांचल धाम मीरजापुर दर्शन करने जाते हैं। इसके अलावा मां दक्षिणा काली सिटी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है। मंदिरों के बाहर नारियल, चुनरी, फूलों की दुकानों पर भीड़ भी दिखाई पड़ती है। शहरी क्षेत्र में सबसे बड़ा पंडाल ओलन्दगंज फल वाली गली, जहांगीराबाद वार्ड में एक और बड़ा पंडाल सजाया जाता है। इसके अलावा मियांपुर, कोतवाली, गौशाला, कन्हईपुर आदि जगहों के दुर्गा-पूजा पंडाल की काफी भव्य सजावट होती है।