12 हजार का इनामी गिरफ्तार

 जौनपुर।  बक्शा थाना पुलिस ने पांच महीने से फरार चल रहे हत्यारोपित 12 हजार के इनामी संदीप यादव को गुरुवार की सुबह धर दबोचा। आरोपित का पुलिस ने चालान कर दिया। अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया।
ऊदपुर मड़ैया निवासी महावीर यादव की भूमि विवाद को लेकर बीते 19 मई को अपहरण कर चलती स्कार्पियो में हत्या कर दी गई थी। शव बेलापार स्थित नहर में फेंककर कातिल फरार हो गए थे। थानाध्यक्ष  ने बताया महावीर सात पुत्रियों का पिता था। कुछ जमीन को अपनी पुत्रियों के नाम मुहायदा कर दिया था ,उसी जमीन को अन्य लोगों को भी बैनामा कर दिया था। घर पर दूसरी पुत्री जड़ावती बच्चों के साथ रहती थी। बड़ी पुत्री कलावती एवं जड़ावती के पुत्र जमीन बेचने को लेकर नाराज रहते थे। जड़ावती के पुत्र  ने अपनी मौसी के लड़के समर बहादुर यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। घटना के दिन आरोपियों ने महावीर का स्कार्पियो से अपहरण कर लिया और गला घोंटकर हत्या करने के बाद लाश नहर में फेंक दी थी। आरोपितों में से तीन समर बहादुर, अर¨वद यादव व राज कुमार यादव को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों जेल में हैं। फरार चौथा आरोपित संदीप यादव की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 12 हजार का इनाम घोषित किया था। मुखबिर की सूचना पर संदीप निवासी गांव बेतीकलां, थाना कोइरीपुर चांदा जिला सुल्तानपुर को शिव गुलामगंज बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related

news 5330415611942607152

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item