कपिल मुनि श्री दुर्गा पूजा महासमिति के सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_648.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । रविवार को शाम चार बजे नगर के मध्य स्थित श्री महाकाली जी मंदिर शक्तिपीठ परिसर में श्री दुर्गा पूजा महासमिति की एक आवश्यक बैठक महासमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित महासमिति के पदाधिकारियों ने पिछली कार्यकारिणी के निष्क्रिय होने के चलते नई कार्यकारिणी एवं उसके पदाधिकारी का सर्वसम्मति से चुनाव किया । जिसमें शिव गोविंद साहू नगर पालिका अध्यक्ष को संरक्षक , कपिल मुनि पूर्व पालिकाध्यक्ष को अध्यक्ष , आलोक कुमार गुप्त पिंटू , राजीव कुमार गुप्त राजू एवं राजेश कुमार गुप्त को उपाध्यक्ष , दीपक शुक्ला पत्रकार को महामंत्री , इंद्रमणि चौरसिया को कोषाध्यक्ष , विश्वामित्र टण्डन विशंभर नाथ दुबे , सुरेश चन्द्र सोनी को मंत्री अरुण कुमार पाण्डेय टिंकू , जितेंद्र कुमार गुप्त , अरविंद कुमार साहू बच्चा को संगठन मंत्री तथा दीप कुमार केसरी टिंकू व अयोध्या प्रसाद तिवारी को कार्यकारिणी का सदस्य सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । बैठक में क्षेत्र के उकनी गाँव में स्थित विसर्जन स्थल श्री दुर्गा कुंड की साफ सफाई व उसमें शुद्ध जल भरवाने के लिए उप जिलाधिकारी मछली शहर से मिलकर वार्ता करने का निर्णय भी लिया गया । इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

