चोरों ने डेढ़ लाख रुपए का माल उड़ाया

जौनपुर। कोतवाली पुलिस की लचर व्यवस्था का चोर इन दिनों खूब फायदा उठा रहे हैं। रोज कहीं न कहीं चोरी हो रही है। बीती रात कोतवाली से महज 5 सौ मीटर दूर स्थित बजरंग होंडा बाइक के शो रूम में चोरी हो गई। चोरों ने 4 हजार रुपए नकद सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का स्पेयर पार्ट्स पार कर दिया। हलांकि कोतवाल अनिल सिंह का कहना है कि केवल एक टीवी का सेट टॉप बॉक्स गया है। इस घटना में ऊंचाई से गिरने के कारण एक चोर गम्भीर रूप से घायल भी हो गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर पड़ताल कर रही है। पुलिस की माने तो चोरों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। सरायबीरू गांव निवासी लालरत्नाकर सिंह का नरहन मोहल्ले में बजरंग नाम से होंडा बाइक का शो रूम है। शो रूम के ऊपर सीमेन्ट शेड है। बीती रात चार चोर शेड वाले छत को खोल रहे थे तभी एक चोर धड़ाम से शो रूम के भीतर नीचे गिर गया। सीसीटीवी फुटेज देखने से लगता है कि उसके पैर पीठ और कमर में गम्भीर चोट लगी है। शेष तीन चोरों ने पूरे शो रूम को इत्मीनान से खंगाला। जो मिला उसे उठा ले गए। उन्होंने दीवार पर टँगी टीवी भी उखाड़ने का प्रयास किया लेकिन नहीं उखड़ी तो उसके सेट टॉप बॉक्स को ही ले लिया। चोर बाइक ले जाने की फिराक में थे लेकिन जब उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो वे वहां से भाग गए। घटना को अंजाम देने के बाद अपने घायल साथी को ले जाते समय चोर शो रूम के पीछे की चहारदीवारी तोड़ कर भाग गए। रविवार को बंदी के कारण शो रूम के मालिक लालरत्नाकर सिंह को घटना की जानकारी देर से हुई। लालरत्नाकर का भतीजा नवीन सिंह किसी काम से शो रूम गया तो वहां नजारा देख दंग रह गया। उसने तुरंत घरवालों को सूचना दी। लालरत्नाकर सिंह ने बताया कि यह चैथी बार चोरी है। इसके पहले भी शो रूम में तीन बार चोरी हो चुकी है। डेढ़ साल पहले हुई चोरी में भी चोर करीब एक लाख रुपये का माल उठा ले गए थे। आज तक खुलासा नहीं हो पाया।

Related

news 1542253692152929165

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item