संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता झुलसी
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_481.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के गजराजगंज मुहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता आग से झुलस गयी । बताते है कि नगर के गजराजगंज मुहल्ला निवासी सुभाष साहू की पत्नी मितारा देवी (38) रोज की तरह रविवार की दोपहरअपने कमरे में चली गयी थोडी ही देरमे कमरे से पडोसियों को आग की तेज लौ उठता दिखा ।जिस पर किसी कार्य से आसपास गया पति लोगो का शोर सुनकर दौड़ा जब तक वह पहुंच कर आग बुझाया वह बुरी तरह झुलस गई थी। परिजन तत्काल उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक ईलाज के बाद गम्भीर स्थिति देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चिकित्सक ने बताया कि वह करीब 90 प्रतिशत झुलस गई है।
