बिजली चोरी में एक पर मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_542.html
जौनपुर। उपखंड अधिकारी आलोक उपाध्याय के नेतृत्व में बिजली विभाग ने कल पराऊगंज क्षेत्र में विद्युत चेकिंग और राजस्व बकाया वसूली का अभियान चलाया। इस दौरान छातीडीह मठिया गांव में राजदेव बिंद चोरी से 5 हार्सपावर का नलकूप चलाते पकड़े गए। विभाग के एसडीओ आलोक उपाध्याय समेत जेई सीपी जायसवाल और लाइनमैन रमेश कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर पर राजदेव के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

