स्कूल प्रबंधक समेत दो के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_524.html
जौनपुर। सिंगरामऊ बाजार की एक महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने स्कूल
प्रबंधक व एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विवाहिता ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 9 अक्टूबर की
शाम नकहरा खानदेव निवासी स्कूल प्रबंधक मान सिंह उर्फ संजीव सिंह एक अज्ञात
व्यक्ति के साथ घर में घुसकर उसके संग छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर
गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। उसका आरोप है कि जब वह इसकी
शिकायत लेकर थाने पहुंची तो एफआइआर दर्ज करने की बजाय पुलिस ने भगा दिया।
तब उसने पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आपबीती बताई।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
