शराब लदा वाहन छोड़कर भाग गए तस्कर
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_261.html
जौनपुर। शनिवार की रात पथराव कर चौकी प्रभारी को
जख्मी कर भाग रहे तस्कर पीछा किए जाने पर थाना क्षेत्र के बिथार गांव के
पास शराब लदा वाहन छोड़कर भाग गए। कार से दो ड्रम शराब बरामद हुई।
गौरा पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार मिश्र को मुखबिर ने सूचना दी कि आजमगढ़ की तरफ से शराब तस्कर क्वालिस कार में अवैध शराब लेकर जौनपुर की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी व सहयोगी जवानों ने पुलिस चौकी गौरा के पास तुरंत बैरियर लगा दिया। कुछ ही देर बाद आई संदिग्ध क्वालिस को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो तस्करों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। चौकी प्रभारी विजय कुमार मिश्र हाथ में ईंट लगने से चोटिल हो गए। कार के धक्के से बैरियर गिराकर शराब तस्कर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर खुद को घिरता देख तस्कर बिथार गांव के पास कार छोड़कर भाग गए। एसओ बालेंद्र यादव ने बताया कि तलाशी में कार से दो ड्रम शराब मिली। फरार तस्करो की तलाश की जा रही है। कार व शराब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
गौरा पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार मिश्र को मुखबिर ने सूचना दी कि आजमगढ़ की तरफ से शराब तस्कर क्वालिस कार में अवैध शराब लेकर जौनपुर की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी व सहयोगी जवानों ने पुलिस चौकी गौरा के पास तुरंत बैरियर लगा दिया। कुछ ही देर बाद आई संदिग्ध क्वालिस को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया तो तस्करों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। चौकी प्रभारी विजय कुमार मिश्र हाथ में ईंट लगने से चोटिल हो गए। कार के धक्के से बैरियर गिराकर शराब तस्कर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर खुद को घिरता देख तस्कर बिथार गांव के पास कार छोड़कर भाग गए। एसओ बालेंद्र यादव ने बताया कि तलाशी में कार से दो ड्रम शराब मिली। फरार तस्करो की तलाश की जा रही है। कार व शराब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
