पकडे गए दो अंतरजनपदीय शातिर ठग

जौनपुर।  चंदवक थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एटीएम कार्ड, नकदी व अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय शनिवार को सहयोगियों के साथ श्रीगणेश राय पीजी कालेज कर्रा के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चे¨कग कर रहे थे। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए जिन्हें पुलिस कर्मियों ने रुकने का संकेत दिया तो वे भागने लगे। दोनों को पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। पकड़े गए आरोपित नसरुद्दीन व सलाउद्दीन आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना के खुझरा गांव के रहने वाले हैं। तलाशी में उनके पास से दो एटीएम कार्ड, पांच हजार रुपये और रुमाल में लपेटे हुए कागज के टुकड़े मिले। थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपित नोट दूना करने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। इनके विरुद्ध चंदवक के अलावा वाराणसी के चौबेपुर व बड़ागांव थानों में सात मामले दर्ज हैं। आरोपित बड़ागांव थाने में गैंगस्टर एक्ट में भी निरुद्ध किए जा चुके हैं।

Related

news 694422209228685008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item