जिला विद्यालय निरीक्षक का निर्देश
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_748.html
जौनपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने जनपद के समस्त हाईस्कूल, इण्टर एवं महाविद्यालयो, तकनीकी संस्थानो के प्रधानाचार्य, प्राचार्यो को अवगत कराया है कि संशोधित शासनादेश के तहत पूर्वदशम, दशमोत्तर का आंनलाइन आवेदन पत्र अग्रसारित करने की तिथि पूर्वदशम कक्षाओ हेतु 12 अक्टूबर तथा दशमोत्तर कक्षाओ हेतु 22 अक्टूबर निर्धारित की गयी। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यो, प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि विद्यालय द्वारा अवशेष अग्रसारित छात्रो का आंनलाइन फाइनल रूप से सबमिट किये गये आवेदन पत्रांे की रिसीविंगध्वेरीफिकेशन तथा निरस्त की कार्यवाही शिक्षण संस्थान द्वारा परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदन पत्रो को डिजिटली हस्ताक्षर सहित निर्धारित तिथि तक समस्त अनुलग्नकोध्पत्रजातों सहित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्राचार्य, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का होगा।