फांसी से लटकी मिली महिला की लाश , दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार बाजार में बुधवार की शाम विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में कमरे में फांसी से लटकी लाश पाई गई। ससुरालीजन आत्महत्या करना बता रहे हैं। वहीं मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेलवार बाजार निवासी पवन जायसवाल की पत्नी शिखा जायसवाल (22) की लाश बुधवार की देर शाम उसके कमरे में छत में लगे पंखे में दुपट्टे व साड़ी से फंदे के सहारे लटकी पाई गई। परिजनों के मुताबिक किसी काम से शिखा को उसकी सास आवाज लगा रही थी। उत्तर न मिलने पर कमरे में देखने जा रही थी। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न हुई तो उसकी सास ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों दरवाजा तोड़ा तो शिखा की फांसी से लटकी लाश देखकर उनकी घिघ्घी बंध गई। घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस व उसके मायके वालों को दी गई। मृत शिखा पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पर्वतपुर सुलेमान निवासी गोपाल चंद्र जायसवाल की पुत्री थी। उसका विवाह पिछले साल 11 फरवरी को हुआ था। मायके वाले भी आ गए। पिता गोपाल चंद्र जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालीजन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें आरोपित के तौर पर पति, सास, ससुर व मौसिया सास को नामजद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related

news 1745397568597018611

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item