
जौनपुर। मछलीशहर विकास खण्ड के खजुरहट गांव में गलत तथ्य बताकर फर्जी पेंशन लेने वालों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू हो गई है । जहां जांचोपरांत 20अपात्र वृद्धावस्था पेंशनधारकों का पेंशन निरस्त कर रिकबरी व कानूनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है । फर्जी ढंग से पेंशन लेने वालों में तहलका मच गया है । उक्त गांव निवासी लक्ष्मी शंकर पटेल व अन्य ग्रामीणों ने 18 सितम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि खजुरहट गांव में ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सैकड़ों की संख्या में अपात्र वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे हैं ।लाखों रूपये सरकारी धन की बंदरबांट हो रही है । उपजिलाधिकारी जे.ए.सचान ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच का निर्देश दिया ।समाज कल्याण अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी बदलापुर को जांच सौंपी गई ।जांच में प्रथम दृष्टया 20 वृद्धावस्था पेंशन धारी अपात्र पाये गये । जिस पर तत्काल रोक लगाते हुये पेंशन निरस्त कर दी गई ।