अधीक्षक ने निजी अस्पतालो का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_812.html
जौनपुर। मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने बरईपार क्षेत्र में चल रहे निजी अस्पतालो का निरीक्षण किया है।निरीक्षण के दौरान चिकित्सको द्वारा अपना प्रमाणपत्र और अस्पताल का रजिस्ट्रेशन का कागज नही दिखाया गया। उन्होंने तीन दिन में सम्बंधित प्रमाणपत्र न दिखाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ0 रफीक फारूकी ने बरईपार में निजी अस्पताल चला रहे पांच डाक्टरो के यहां पहुँचे।वहां उन्होंने सम्बंधित चिकित्सक की डिग्री तथा अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा।अधीक्षक ने बताया है कि उक्त द्वारा सम्बंधित कागज नही दिखाया गया।डाक्टरो को तीन दिन का समय दिया गया है। यदि प्रमाण पत्र नही प्रस्तुत किया गया तो सम्बंधित लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।