त्योहार को शांति पूर्ण माहौल में निपटायें: डीएम

जौनपुर । जिलाधिकारी ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वह पहले से ही रामलीला एरिया, दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण कर ले तथा सफाई पानी एवं पंडाल के प्रबंधक आदि से मिलकर आवश्यक जानकारी हासिल कर ले तथा उन्हें भी पंडाल की चैकसी हेतु जिम्मेदारी निस्तारित कर दे। पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल में तैनात कांस्टेबल को निर्देशित किया कि वे भ्रमणशील रहकर पूरी मुस्तैदी से कार्य करें, कहीं से कोई अप्रिय घटना की शंका या जानकारी हो तो तुरंत कंट्रोल रूम पर अवगत कराएं। कंट्रोल रूम की स्थापना कोतवाली के पास की जाएगी। दुर्गा पूजा की मूर्ति उन्हीं स्थानों पर होगी जहां पूर्व वर्ष पर रही है। पंडाल के आसपास किसी भी प्रकार के अश्लील गानें नहीं बजाया जाएगा, इस पर पूर्णताः नियंत्रण रखा जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में 1465 मूर्तियां स्थापित हो रही हैं इसमें 31 स्थान संवेदनशील हैं इसके साथ ही दशहरा का पर्व पर भी 20 स्थाने संवेदनशील है जहां विशेष सतर्कता एवं व्याप्त पुलिस रहेगी।  नवरात्रि, दुर्गा पूजा, रामलीला, भरत मिलाप, दशहरा, दीपावली त्यौहार को शांति एवं अच्छे माहौल में निपटाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक द्वय, सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया बैठक में त्योहारों में सफाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।   नवरात्रि के अवसर पर कहीं भी रात्रि 10 बजे के बाद शराब की दुकाने पूर्ण रुप से बंद रखी जाए। इसमें विशेष चैकसी बरती जाए। कहीं भी इसके बाद किसी भी दशा में शराब ना बिकने पाये। मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी जाए। जो चक्रभ्रमण करते हुए शरारती तत्व पर निगरानी रखेंगे तथा चैकसी बरतेगी।  जिलाधिकारी ने पंडालों के प्रबंधकों से कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी के लिए अस्थाई कनेक्शन ले लेवे, ताकि किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

Related

news 7531472418607593973

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item