नौ दिवसीय श्री रामकथा का शुभारंभ
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_166.html
जौनपुर । स्थानीय तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ राजा साहव की हवेली में स्थित गौरीशंकर मंदिर के बगल नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन धर्मजागरण काशी प्रान्त के तत्वाधान में शुरू हुआ। अमृतमयी कथा के लिए आए कथावाचक आचार्य शान्तनु जी महाराज ने कथा के पहले ही दिन कहाकि मन के मैल धुलने से ही आत्मा की शुद्धि होती है। करीब तीन घण्टे तक चली अमृत की अविरल धारा ने आये श्रद्धालुओं को धन्य कर दिया। कुँवर जयसिंह जयबाबा के संरक्षण में कथा प्रारम्भ होने के पहले स्वागत समिति के कुँवर मृगेंद्र सिंह शिवबाबा, रामफेर मिश्र, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, जगदम्बा मिश्र, अशोक कुमार मिश्र,लालचन्द मिश्र, कैप्टन रामगुन मिश्र, कैप्टन टीएन सिंह अध्यक्ष, बद्रीनारायण मिश्र,अशोक कुमार पांडेय,सती प्रसाद मिश्र,इंद्र कुमार दुबे, अखिलेश सिंह तथा अशोक कुमार सिंह ने शान्तनु महाराज को माल्यार्पण कर स्वागत की।