बहन जी के शासन को याद कर रहे प्रदेशवासीः अशोक सिंह

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक होटल में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. रामकुमार कुरील (स्टेट प्रभारी झारखण्ड एवं मुख्य जोन इंचार्ज वाराणसी मण्डल) ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जनपदों का नाम बदलकर कौन सा विकास करना चाहती है? पहले मुगलसराय का नाम बदल दिया, फिर इलाहाबाद का नाम बदल दिया। सरकार ने यह साबित कर दिया कि उसके पास कोई कार्य योजना नहीं है जिससे प्रदेश का चहुमुंखी विकास किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जितेन्द्र शंखवार (मुख्य जोन इंचार्ज वाराणसी व आजमगढ़ मण्डल) ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की जनता को जो सपना दिखाया था, उसने एक वर्ष में ही दिखा दिया कि उसने सिर्फ ठगने का काम किया है। इस दौरान मुख्य अतिथि डा. रामकुमार कुरील को महाराष्ट्र प्रदेश के बसपा प्रभारी अशोक सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् भेंट करके स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री ने कहा कि बहन जी का दिया हुआ नारा सवर्जन हिताय, सर्वजन सुखाय को प्रदेश की जनता याद कर रही है। आने वाले चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा। नाम बदलने की राजनीति जनता को नहीं पसंद है। जनता को सिर्फ विकास चाहिये लेकिन प्रदेश की सड़कों बद से बदतर होती जा रही है। बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से किसानों को परेशानी हो रही है लेकिन प्रदेश के लोगों को उसका हितैषी बताने वाली सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर मौज कर रही है। इसका अंजाम आने वाले चुनाव में इसे भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Related

news 7103831137349995838

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item