गोमती आरती करने के प्रति लोगो में बढ़ रही है आस्था
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_266.html
जौनपुर।
स्वच्छ गोमती अभियान के तत्वावधान में नगर के नखास स्थित गोपी घाट पर चल
रहे गोमती आरती में कर्मचारी नेता ने अपनी पत्नी भाजपा नेत्री सहित पुत्र
के साथ आदि गंगा माता गोमती की आरती किया। शारदीय नवरात्रि के पावन सप्तमी
के शुभ अवसर पर मां आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित गोपी घाट पर गोमती आरती
कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश
श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी भाजपा की जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव व
समाजसेवी अमन श्रीवास्तव के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने
पत्नी व पुत्र के साथ माता गोमती की आरती उतारने के अलावा समाज के
सुख-समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर विजय अष्ठाना भइया जी, प्रदीप
श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, सुरेश अस्थाना, सुनील अस्थाना, प्रमोद
श्रीवास्तव दादा, अखिलेश श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र गुप्ता, अमन श्रीवास्तव,
राहुल सिंह, विमला श्रीवास्तव, माधुरी गुप्ता, उर्मिला श्रीवास्तव, सीमा,
अंजना, गरिमा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं अभियान के संयोजक गौतम
गुप्ता, मनोज तिवारी, आलोक वैश्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

