लग छटां बिखेर रहा नवयुवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति भकुरा का पूजन पण्डाल
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_217.html
जौनपुर । शारदीय नवरात्रि पर जहां जिला मुख्यालय पर लगे पूजन
पण्डालों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं ग्रामीणांचलों में भी
लोगों की भीड़ कम नहीं दिख रही है। ग्रामीणांचल में भकुरा में लगे पूजन
पण्डाल का अलग ही महत्व देखने को मिल रहा है।
नवयुवक
मंगल दल दुर्गा पूजा समिति भकुरा के बैनर तले यहां विगत कई वर्षों से पूजन
पण्डाल लगाकर माता रानी का विधि-विधान से पूजा हो रहा है। बाजार सहित
अगल-बगल के गांवों, कस्बों, बाजारों से लोगों की भीड़ इस पूजन पण्डाल में
देखने को मिल रही है।
यहां
पूजन पण्डाल बनाकर माता रानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ करने वालों
में प्रबन्धक संदीप सिंह, अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता,
पं. ओटू गिरि के अलावा कार्यकर्ता राज गुप्ता, ऋषभ सिंह, रवि गुप्ता, संतोष
गुप्ता, गणेश विश्वकर्मा सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य प्रमुख हैं।

