समेकित बाल संरक्षण योजना विषय पर आयोजित हुई एक दिवसीय प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_339.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में किशोर न्याय
(बालको का देख-रेख संरक्षण) अधिनियम-2015 एवं समेकित बाल संरक्षण योजना
विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण
समिति के सदस्यों (खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रभारी
चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं0),
समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी,) का प्रशिक्षण जिलाधिकारी अरविन्द
मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई/महिला कल्याण विभाग
द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में अमित मलहोत्रा,
कार्यक्रम प्रबन्धक एवं कार्यालय प्रमुख यूनिसेफ लखनऊ एवं मो0 आफताब आलम,
बाल संरक्षण विशेषज्ञ, यूनिसेफ लखनऊ ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण उपरान्त
समेकित बाल संरक्षण योजना को जनपद में क्रियान्वित किये जाने पर ब्लाक
स्तरीय अधिकारियों से खुले सत्र का आयोजन किया गया, खुले सत्र में
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य
विकास अधिकारी गौरव वर्मा, मा0 सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश
वरूण, मुख्य चिकित्साधिकारी रामजी पाण्डेय, एस0जे0पी0यू0 प्रभारी/सी0ओ0 सदर
विनय कुमार द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी एवं यूनिसेफ
के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन
स्टाप सेन्टर की प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण करायी जाय एवं सभी बाल कल्याण
अधिकारियों को एक एस0ओ0पी0 बनाकर उपलब्ध करायी जाय तथा सभी सम्बन्धित
विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाय। पुलिस अधीक्षक द्वारा जौनपुर
में कोई भी आश्रयगृह नहीं होने पर चर्चा की गयी तथा यह भी बताया गया कि कोई
महिला/किशोरी/किशोर यदि पुलिस को प्राप्त होते हैं तो उनको रखने की समस्या
आती है इस सम्बन्ध में बाल कल्याण समिति द्वारा रोस्टर चार्ट सभी थानो को
उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया। मा0 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
द्वारा भी किशोर न्याय अधिनियम-2015 एवं सबके लिये न्याय पर चर्चा की गई
तथा अधिनियम के अनुसार किशोर को परिभाषित भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम
में उपरोक्त लोगों के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द दयाल यादव,
नीरज शर्मा बाल संरक्षण विषेषज्ञ यूनिसेफ, संजय उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष
बाल कल्याण समिति, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, जिला
बाल संरक्षण इकाई के चन्दन राय, बाल संरक्षण अधिकारी, मुरलीधर गिरि, विधि
सह परिवीक्षा अधिकारी एवं समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का
संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर मनोज वर्मा ने किया।
