बीए के छात्र को गोलियों से उड़ाने वाले दो बदमाश पिस्टल के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। सोमवार की देर शाम सरायखाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर तिराहे के पास एक बीए के छात्र को गोलियों भूनने वाले दो बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या के प्रयोग किया गया देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद होने का दावा किया है।
मालूम हो कि बीते 15 अक्टुबर की देर शाम अज्ञात बदमाशो ने सरायखाजा थाना क्षेत्र के अफलेपुर गांव के पास एक मोटर साईकिल पर सवार तीन बदमाशो ने विशाल यादव उर्फ पोलार्ड को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। पुलिस के अनुसार मंगलवार की भोर में मुखवीर ने सूचना दिया कि विशाल की हत्या करने वाले दो अभियुक्त आदमपुर मोड़ के पास मौजूद है वे कही भागने के फिराक में है। सूचना मिलती थानाध्यक्ष राजेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो पकड़कर थाने ले गये। पुलिस की पुछताछ में एक ने अपना नाम विपिन उर्फ मखन्चू निवासी बबरखा थाना सरायखाजा दूसरे ने अपना नाम सिन्टू उर्फ मिथिलेश निवासी बबरखा बताया। बदमाशो ने हत्या के पीछे पुरानी रंजीश बताया।

Related

news 6252743630904777244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item