पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से साथियों में आक्रोश


जौनपुर। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक पत्रकार भवन में अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के संरक्षक आईबी सिंह के ऊपर कोतवाली पुलिस द्वारा फर्जी एससी, एसटी एक्ट मुकदमा दर्ज किये जाने पर कड़े शब्दों में निंदा की गयी। गौरतलब हो कि दिनांक 11 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास आईबी सिंह के पुत्र निर्मेश सिंह स्कार्पियों से जा रहे थे कि एक ई-रिक्शा से टक्कर हो गयी जिस पर स्थानीय कुछ लोगों ने मिलकर निर्मेश सिंह की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने निर्मेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के उपरांत एक युवक को गिरफ्तार किया था ,लेकिन शुक्रवार की शाम कुछ लोगों के दबाव में आकर आईबी सिंह, उनके पुत्र निर्मेश सिंह व अन्य के विरुद्ध भी कोतवाली पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है जबकि वे घटना के समय वहां मौजूद नहीं थे। उन्हें जब सूचना मिली कि उनके पुत्र की लोग पिटाई कर रहे है तो वह वहां पहुंचे थे। संघ के पदाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय की मांग किया है अन्यथा जिले के पत्रकार एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, अजीत सिंह, जावेद अहमद, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, कुंवर दीपक सिंह, अजीत गिरी, मनोज पटेल, विद्याधर राय विद्यार्थी, मो. अब्बास, राजन मिश्रा, अमित गुप्ता, कुंवर नीतिश, आरिफ हुसैनी, अरशद अब्बास, मेराज अहमद राइनी, अविनाश दुबे, अर्जुन यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Related

news 3490370149700732553

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item