राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी की जिला कार्यकारिणी घोषित
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_356.html
जौनपुर।
राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के
सानिध्य एवं पूर्वांचल प्रभारी विशोक विश्वकर्मा की देख-रेख में बैठक हुई।
इस मौके पर मण्डल प्रभारी डा. सुबाष चन्द्र विश्वकर्मा के अनुमोदन पर
जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कार्यकारिणी का गठन करते हुये घोषणा भी कर
दिया। उनके अनुसार जिला उपाध्यक्ष राजेश अस्थाना, महासचिव अनिल कुमार
विश्व, मीडिया प्रभारी संदीप विश्वकर्मा हैं। इस पर उपस्थित पार्टीजनों ने
सभी नवचयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी क्रम में
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक
पहंुचाने के साथ ही पार्टी का विस्तार करना ही सभी का परम कर्तव्य है। साथ
ही जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा जो श्री दुर्गा पूजा महासमिति के सह सचिव
हैं, ने बैठक में आये सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर के मोहल्ला
नखास के विसर्जन घाट पर स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर प्रांगण में हुई बैठक
में पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

