नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

जौनपुर। स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के तहत संकल्प फाउण्डेशन ने स्वास्थ्य एवं रोग विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस मौके पर लोगों को स्वच्छता के लाभ व गंदगी से होने वाली हानि को बताया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य एवं रोग विषय पर नाटक का मंचन किया। इसके पहले संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्थान के सचिव राजेश मौर्य ने ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य जागरूकता कार्ड देते हुये रजिस्ट्रेशन करके किया। इसके बाद संस्थान के कार्यकर्ताओं ने नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही यह भी दर्शाया कि गंदगी से बीमारियां बढ़ती हैं एवं सफाई से घरों में खुशियां आती हैं। प्रबंधक राजेश मौर्य ने कहा कि गंदगी रोगों की जननी है। मच्छर, मक्खियां आदि संक्रामक रोग फैलाते हैं। गंदगी को दूर कर स्वच्छता को अपनाया जाय तो देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। देश पूर्ण रूप से विकसित हो जायेगा। इसी क्रम में संस्थान के महाराष्ट्र इकाई के प्रभारी राहुल दुबे ने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। साथ ही विकास मौर्य, शुभम वर्मा, शिव कुमार, मनोज कुमार पोट्रर, वीरेन्द्र, चन्द्रभूषण, राम बाबू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। शिविर में संस्थान के संरक्षक शशिमोहन सिंह क्षेम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सहयोग फाउण्डेशन के ऋषि सिंह, रणंजय सिंह, सौरभ सिंह, अंशुमान सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थान के सचिव राजेश मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 1473554609411808086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item