एसडीएम व सीओ ने महासमित के साथ किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_856.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सई नदी के किनारे कंधीघाट का एसडीएम,सीओ,ईओ एंव
कोतवाल ने महासिमित के पदाधिकारियो के साथ निरीक्षण कर जेसीवी से गढ्ढा
खोदवाया। जहा पर 21 अक्टूबर को नगर में स्थापित 25 देवी पंडाल के मातारानी
के मूर्तियो का विसर्जन किया जायेगा।बताते है कि नगर के अलग अलग स्थानों पर
लगे 25 देवी पंडालो पर स्थापित मातारानी के प्रतिमा का सकुशल विसर्जन
कराने के लिए रविवार को एसडीएम जेएन सचान,सीओ अवधेश कुमार शुक्ल,ईओ धीरज
कुमार सिंह एंव कोतवाल अनिल कुमार सिंह के साथ महासमिति के संरक्षक दिनेश
सिंह एंव अवधेश कुमार गुप्त उपाध्यक्ष आशीष कुमार चौबे एंव हरिओम
महामन्त्री पवन कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव एंव मंत्री
प्रदीप भोज्यवाल एंव शिरीष ने पहुच कर ईओ द्वारा खोदवाये जा रहे गढ्ढे का
निरीक्षण किया।इस दौरान उक्त अधिकारियो ने महासमिति के पदाधिकारियो से हर
विंदू पर चर्चा कर गढ्ढे की गहराई एंव पानी भरवाने की बात कही ताकि
मातारानी के प्रतिमा का सकुशल विषर्जन किया जा सके।

