पालीथिन के खिलाफ ईओ ने चलाया अभियान,दुकानो से बड़ी संख्या में पालथिन बरामद, मचा हड़कंप

 मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय नगर में पालथिन के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए नगर के कई दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में पालथिन बरामद किया। इस दौरान पकड़े गए दुकानदार से पच्चीस हजार का जुर्माना भी वसूल किया गया।
       नगर के अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह कोतवाल अनिल कुमार सिंह के साथ नगर के पुरानी बाजार मोहल्ले में स्थित किराना व्यापारी रामकुमार पुत्र झिगुरी के दुकान में छापेमारी कर 5 किलो 400 ग्राम पालथिन बरामद की। जिसके बाद उन्होंने 25 हजार का जुर्बाना लगाकर वसूल किया।
इसी क्रम में नगर के अन्य दुकानों पर छापेमारी किये। नगर में पालीथिन के खिलाफ छापेमारी करने की सूचना पर दूसरे दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। इसी तरह सात अक्टूबर को नगर में पालीथिन के खिलाफ छापेमारी कर 35 हजार रुपये वसूल किये थे। छापेमारी के दौरान मौके पर लिपिक मुश्ताक खा, मनोज चौरसिया सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

Related

news 5569641512404493162

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item