खेलेगा भारत - बढ़ेगा भारत
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_871.html
जौनपुर। प्राथमिक व् पूर्व.मा.विद्यालय जहुरूद्दीनपुर न्याय पंचायत -बुमकहाँ वि. ख. सुइथाकला के पावन प्रांगण में न्यायपंचायत स्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इसमें दौड़(५०मी.,१००मी.) ,खो-खो तथा कबड्डी खेल शामिल किए गए ।
खेल का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी राज नारायण पाठक के कर कमलों द्वारा प्रातःनौ बजे किया गया।
खेल सायं साढ़े तीन बजे तक सम्पन्न हुआ तत्पश्चात सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और मिलजुलकर खेलने की भावना जागृत हुई। इस कार्यक्रम में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।