बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके एक युवक को उतारा मौत के घाट
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_539.html
मिली जानकारी के अनुसार सरायखाजा थाना क्षेत्र के जमुहाई गांव का निवासी विशाल यादव उर्फ पोलाट अपने ननिहाल इसी थाना क्षेत्र के छुन्छा गांव में रहकर पढ़ाई करता था। आज वह अपने रिश्तेदारी खजुरा गांव आया हुआ था लौटते समय वह मल्हनी बाजार के पास रूककर मोबाईल से किसी से बात कर रहा था। इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचकर उससे बात करने के बाद उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसका सीना छलनी कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर पूरे बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। हलांकि अभी हत्या के पीछे का रहस्य बरकरार है।