तेजबहादुर सिंह गरीबो मजलूमों का जीवन स्तर उठाने का काम किया था: जगदीश राय

जौनपुर। पूर्व विधायक स्वर्गीय तेज बहादुर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि टीडी इण्टर कालेज के मारकण्डेय सिंह सभागार में मनाया गया। इस मौके पर हर दल नेता, शिक्षाविद्,समाजसेवी और पत्रकारो ने अपना श्रध्दा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने श्रध्दाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व0 तेजबहादुर सिंह छात्र जीवन से ही राजनीत में जुड़ गये थे। वे पूरा जीवन गरीबो ,मजलूमों दबे कुचलों का जीवन स्तर उठाने का काम किया। अपने कर्मठता के कारण जिले में ही नही बल्की राज्य मुख्यालय में उनकी अलग छवि थी। वे संजय गांधी के काफी करीबी भी रहे है। उनके कार्यकाल जो विकास कार्य हुए है आज भी रारी की जनता उन्हे याद करती है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्वर्गीय तेजबहादुर सिंह ने अपने जीवन को जनता के लिए न्योछावर किया था। अंतिम समय तक वे राजनीति सेे जुड़े रहे। जनता के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुला रहता था।
कार्यक्रम अध्यक्षता कालेज के प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने किया।
इस मौके पर दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, टीडी पीजी कालेज के प्रबंधक अशोक सिंह, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, धमेंन्द्र सिंह, रत्नाकर सिंह, शशि मोहन क्षेत्र, ओमप्रकाश सिंह लोहगाजर, बशिष्ठ नारायण सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेंश सिंह समेत काफी संख्या में लोगो ने अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित किया।
अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद तेजबहादुर सिंह के पुत्र सुरेन्द्र वीर विक्रम सिंह उर्फ बाबा , पौत्र क्षितिज्ञ सिंह वत्स ने किया।
श्रध्दाजंलि सभा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीजो को फल वितरण किया।

Related

news 1179048023854874749

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item