सामूहिक दुष्कर्म में असफल दरिंदो ने किशोरी को चाकू मारकर किया लहू लुहान
https://www.shirazehind.com/2018/10/blog-post_986.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव गांव में किशोरी को
घर मे अकेला पाकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का प्रयास किया।किशोरी के
विरोध करने पर असफल युवकों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।शोर
सुनकर भाई बचाने भाई पहुँचा तो उस पर भी लोगों ने चाकू से कई वार कर
दिया।आरोप है कि चीख पुकार सुनकर गांव के लोगो को आता देख युवक असलहे से
हवाई फायर करते हुए भाग निकले।घायल अवस्था मे किशोरी को जिला अस्पताल व भाई
को मछलीशहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस ने दोनो पक्षों को
सुलह कराने का दावा कर रही है।वही पीडीता के भाई ने पुलिस पर दबाव बनाकर
सुलह की बात कही।
