25 सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2018/11/25_17.html
जौनपुर। महराजगज ब्लाक सभागार में जिला विकास अधिकारी दयाराम ने स्वच्छता
कार्यक्रम को गति देने के लिए सफाई कर्मी व रोजगार सेवक की बैठक कर एक-एक
सफाई कर्मी की हाजिरी भी लिया। मीटिंग में अनुपस्थिति 25 सफाई कर्मियों का
एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया और उपस्थित सफाई कर्मी व रोजगार सेवक को
गांवों में जाकर शौचालय निर्माण की गति तेज कराने का आदेश दिया।

