https://www.shirazehind.com/2018/11/blog-post_743.html
सिटी स्टेशन के Crpf के जवान नरेन्द्र कुमार यादव व सफीक अहमद ने टेट परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बचाई जान।सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग, निर्माणधीन फ्लाई ओवर के पास रास्ता बन्द होने के बाद भी सकरी गली से रविवार को टेट की परीक्षा देने जा रह काफीे छात्रों की भीड़ होने से सकरा रास्ता जाम हो जाने से छात्र आपस मे टकराकर रेलवे पटरी पर गिर गये तभी उधर से ट्रेन आ गयी इसकी सूचना ठिकेदार प्रभु यादव ने स्टेशन मास्टर को दिया तभी crpf के जवान नरेन्द्र व सफीक ने आकर मोर्चा संभलकर लोगो की जान बचाई औऱ बारी-बारी लोगो को रेलवे लाइन पार कराया।अगल बगल लोगो का कहना है कि अक्सर इस रेलवे लाइन पर जाम लगा रहता हैं प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रही हैं।

