जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डण्डे मे 5 महिला सहित 11घायल

जलालपुर( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव मे सोमवार की रात करीब 8 बजे दो पक्षो में जमकर चले लाठी डन्डे मे 5 महिला सहित 11लोग घायल हो गये  सभी घायलो का इलाज तथा डाक्टरी मुआइना प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जलालपुर में चल रही है डॉक्टर ने चार की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
बताते हैं कि शिवबाबू तथा रामबली के बीच कई सालों से चक के जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है। जिसको   कब्जा करने को  लेकर दोनो पक्षो में  विवाद बढ़ा गया तो पुलिस ने दोनों का   शांतिभंग में चालान कर दिया। दोनों जमानत कराके जैसे ही घर पहुंचे कि आरोप है कि   शिवबाबू   पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर  रामबली पक्ष पर हमला बोल दिया जिससे सुषमा (28) कलावती(60) सुशीला(35) मनोज(40) विनोद(55) विमल(60) रामबली(77) रतीराम(70) तथा दूसरे पर से विकास(19) शिवबाबू (32) शकुंतला(30)गंभीर रूप से घायल हो गए।  गंभीर रूप से घायल कलावती, विमला, सुशीला, तथा दूसरे पक्ष से विकास को डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Related

news 6567092604851179516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item