राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज में शुरू हुआ 5 दिवसीय योग शिविर
https://www.shirazehind.com/2018/11/5_20.html
जौनपुर। राजा हरपाल सिंह पी ,जी कालेज सिंगरामऊ में
बी.एड. एवम एम.एड. विभाग के छात्राध्यापकों, छात्राध्यापिकाओ के लिए 5
दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ विभा सिंह की देख रेख में
शुरू हुआ। युवा भारत पतंजलि के जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी व संवाद
प्रभारी विकास योगी ने किया।
योगाभ्यास के दौरान बृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोण आसन, मंडूकासन, बज्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित तमाम योगाभ्यास को क्रियात्मक रूप से कराते हुए उनसे से होने वाले लाभों को बताया गया है।
इस मौके पर कालेज डॉ अंजनी कुमार मिश्र, डॉ राहुल कुमार, डॉ अनुभा शुक्ला, रवि सिंह, अजय यादव, सहित समस्त स्टाफ एवम छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।
योगाभ्यास के दौरान बृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोण आसन, मंडूकासन, बज्रासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित तमाम योगाभ्यास को क्रियात्मक रूप से कराते हुए उनसे से होने वाले लाभों को बताया गया है।
इस मौके पर कालेज डॉ अंजनी कुमार मिश्र, डॉ राहुल कुमार, डॉ अनुभा शुक्ला, रवि सिंह, अजय यादव, सहित समस्त स्टाफ एवम छात्र एवम छात्राएं उपस्थित रहे।

